Indian cricket board chief Sourav Ganguly's health condition is stable and he had a good sleep on Thursday night, while doctors are planning to carryout requisite medical examinations on him on Friday, a senior official of the hospital where he is admitted said. The former India captain underwent another angioplasty on the previous day.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है. सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है और इसके साथ ही उन्हें प्राइवेट वार्ट में शिफ्ट कर दिया गया है. हॉस्पिटल के सीनियर अधिकारी ने सौरव गांगुली का हेल्थ अपडेट जारी किया है. पूर्व भारतीय कप्तान की एक दिन पहले फिर से एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके हृदय की धमनियों में अवरोध दूर करने के लिए दो और स्टेंट डाले गए थे.
#SouravGanguly #ApolloHospital #chestpain